वाराणसी
कायस्थ समिति सारनाथ के स्थापना दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन
(वाराणसी) कायस्थ समिति सारनाथ के स्थापना दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सारनाथ स्थित एक लान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अंजन श्रीवास्तव (हृदय रोग विशेषज्ञ, कबीर चौरा अस्पताल) ने कहा की आज की समाज में कायस्थ समाज में एकजुटता ना होने के वजह से हम लोग काफी पिछड़ते जा रहे हैं। ऐसे में हम समाज के लोगों से यह निवेदन करते हैं, कि अगर हमें अपना अस्तित्व बचा कर रखना है, तो इस प्रकार के मंच के माध्यम से एकजुट होकर हमें अपनी बातों को समाज के सामने रखना होगा। जिससे आने वाले समय में हमारे बच्चों को समाज में एक समुचित स्थान मिल सके। मौके पर उपस्थित मंचासीन वरिष्ठ समाजसेवी भरत प्रसाद, संस्था के अध्यक्ष मोहन लाल श्रीवास्तव (पूर्व निर्देशक, खादी ग्रामोद्योग) एवं संस्था के सचिव हरिशंकर सिन्हा ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया और आह्वान किया कि हम सभी को अपनी पहचान राजनीति सामाजिक एवं प्रशासनिक स्तर पर बनाने के लिए एकजुट होकर रहना होगा। आज मौके पर मुख्य रूप से राहुल सिन्हा, प्रदीप श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव संजय सिन्हा, अरविंद श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, गुरुशरण श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, सहित दर्जनों की संख्या में कायस्थ समाज के महिलाएं पुरुष एवं बच्चे मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय श्रीवास्तव ने किया। आज इस मौके पर प्रसिद्ध नृत्य कलाकार अमित श्रीवास्तव में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त महाराज के चित्र के आगे दीप जला माल्यार्पण कर किया गया।