अपराध
रामनगर पुलिस द्वारा शातिर जालसाज वांछित अभियुक्त विशाल सिंह को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी| पुलिस टीम द्वारा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 0067/2022 धारा 406 / 419 / 420 / 467 / 468 / 471 भादवि0 थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित उक्त घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र स्व0 अशोक कुमार सिंह निवासी मलहथ थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 35 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर विशाल सिंह को लंका मैदान के पास से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी / बरामदगी टीम थाना रामनगर वाराणसी: उ0नि0 श्रीप्रकाश सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 प्रेमचन्द्र मौर्या थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी, का0 रोशन थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 कुन्नू यादव थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी है।
