अपराध
राजातालाब पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त कुँवर शशांक सिंह को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिल सूपर स्पेलेंडर बिना नम्बर प्लेट के अभियुक्त कुँवर शशांक सिंह पुत्र स्व0 राकेश सिंह निवासी गाजोखर, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी को बीरभानपुर पुलिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0110/2022 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त कुँवर शशांक सिंह पुत्र स्व0 राकेश सिंह से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह उक्त मोटर साइकिल को दिनांक 16/06/2022 को हरहुआ मण्डल स्कूल के पास से चुराया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नंदलाल कुशवाहा थाना राजातालाब वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0, प्र0 आयुष कुमार ओझा थाना राजातालाब वाराणसी ग्रामीण, का0 ब्रजभूषण यादव थाना राजातालाब वाराणसी ग्रामीण है।