वाराणसी
राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से दिखाने से नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट: मनोकामना सिंह
वाराणसी । रविवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर NSUI के कार्यकर्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक चैनल के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से तोड़ मोड़ कर दिखाने से नाराज़ होकर , इलेक्ट्रॉनिक चैनल के मालिक एवं गलत खबर दिखाने वाले पत्रकार के खिलाफ प्रदर्शन कर उनकी तस्वीर जलाने का प्रयास किया जिसे मौजूदा प्रशानिक अधिकारियों ने बल प्रयोग कर रोका जिसके चलते एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं प्रशासन के बीच काफी देर तक नोक झोंक भी चलता रहा।
प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय, प्रदेश सचिव शिवम चौबे,प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल पाण्डेय,महानगर अध्यक्ष संदीप पाल,मानिक यादव,अंकित सिंह,अभिनव पाण्डेय,नीरज पाण्डेय, मानस सिंह सहित दर्जनों एनएसयूआई के कार्यक्रता उपस्थित रहे ।