वाराणसी
*श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब बहुत जल्द उपलब्ध होगी 24 घंटे चिकित्सा सुविधा*
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी।श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से जिस तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। उसे देखते हुए मंदिर स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं के हित में एक मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके तहत धाम परिसर में ही श्रद्धालुओं को चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। प्लान तैयार है बस इसे मूर्त रूप दिया जाना शेष है।
धाम परिसर में होगी आधुनिक सुविधाओं वाला पीएचसी
जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप चौधरी इस संबंध में बताते है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) खोला जाएगा। इस स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन भक्तों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन्हें मुक्त इलाज और दवा भी दी जाएगी। साथ ही आपात चिकित्सा की सुविधा भी होगी। योजना के तहत इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टॉफ भी तैनात रहेंगे।
सावन शुरू होने से पहले ही चिकित्सा सेवा शुरू करने का प्रयास
सीएमओ के अनुसार धाम परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मंदिर प्रशासन ने स्थान चिन्हित कर लिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के पहले पखवारे में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यहां ये बता दें कि फिलहाल धाम में सिर्फ एम्बुलेंस की व्यवस्था है जो आपात स्थिति में मरीजों को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाती है। लेकिन धाम में स्वास्थ्य केंद्र खुलने के बाद भक्तों को काफी सहूलियत होगी। खास तौर पर आने वाले सावन के महीने में जब श्रद्धालुओं की भारी भी़ड़ उमड़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में इस विशाल परिसर में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने से बाबा के भक्तों को काफी सहूलियत होगी।
लोकार्पण के बाद से लगातार उमड़ रही भारी भीड़
बता दें कि भव्य विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से धाम आने वाले शिव भक्तों की भीड़ में तनिक भी कमी नहीं हो रही। हर दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु बाबा के दर्शन-पूजन को पहुंचते हैं। मार्च से शुरू भीषण गर्मी के दरौन कई श्रद्धालु अचेत हो गए तो दो की तो हीट स्ट्रोक से मौत भी हो चुकी है। इस पर गौर फरमाते हुए मंदिर प्रशासन ने विश्वनाथ धाम परिसर में स्वास्थ्य केंद्र खोलने का फैसला लिया, ताकि दर्शन-पूजन कोआने वाले श्रद्धालु को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
ये सुविधाएं मिल रही हैं धाम परिसर में
बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से कई इंतजाम किए गए हैं तो कुछ और सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। हाल ही में विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए यात्री सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही म्यूजियम, स्प्रिचुअल बुक सेंटर, आभासी म्यूजियम, गंगा व्यू गैलरी, धरोहर केंद्र, फूड कोर्ट, वैदिक केंद्र, सांस्कृतिक केंद्र, भोगशाला, ओडीओपी प्रोडॅक्ट शॉप और मुमुक्षु भवन के लिए सुरक्षा संबंधी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। अब जल्द ही विश्वनाथ धाम में भक्तों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी।