वाराणसी
पानी लीकेज से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
आवागमन बाधित,दुर्घटना का अंदेशा
वाराणसी। पांडेपुर चौराहा से आजमगढ़ रोड बावन बीघा रिंग रोड तक सड़के कई जगह गड्ढों में तब्दील है। सड़के बनी तो जरूर लेकिन कई जगह मरम्मत की आवश्यकता है,अभी बरसात का आलम शुरू ही हुआ कि रोड कई जगह धंसने लगी है।हाल ही में ताजा मामला लालपुर मस्जिद प्रेमचंद्र स्कूल के सामने जल की पाइप लीकेज से दिख रहा है। जिससे लाखों लीटर पीने का पानी बर्बाद होने के साथ,सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो रही हैं। वहीं सरकार सेव द वाटर की तर्क पर पानी बचाने का सुझाव दे रही है और यहां बेवजह पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है।और राहगीर, वाहन चालकों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। जहां लीकेज है वही बच्चों का स्कूल है,और बच्चे वहां से आते जाते और एकत्र भी होते हैं।इसलिए वहां दुर्घटना होने की ज्यादा आशंका बनी हुई है। जब इस विषय पर संबंधित विभाग जल कल की जेई मनीषा मौर्या से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो पहले तो उनका फोन लगा नहीं बाद में उठा नहीं।समय रहते संबंधित विभाग व जिम्मेदार नहीं चेते तो बड़ी घटना घटित हो सकती है।