Connect with us

वाराणसी

*अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज का चुनाव हुआ सम्पन्न

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

वाराणसी। अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति के 3 वर्षीय सत्र के लिए नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने महेश्वर (एम.पी) के राज राजेश्वर मंदिर के प्रांगण में समाज के सेवा समर्पण और सहयोग के लिए भव्य समारोह में शपथ लिया जिसमें भैयालाल ताम्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष, विजय वर्मा राष्ट्रीय सचिव, नंदलाल वर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, के.के वर्मा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक कसेरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रामनारायण ताम्रकार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, देवेंद्र वर्मा राष्ट्रीय सचिव सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। मुख्य अतिथि श्री योगेश ताम्रकार (भा.ज.पा. उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश) एवं भा.ज.पा. सतना के महापौर प्रत्याशी ने सभी को शपथ दिलाया।
इस समारोह में कृष्ण कुमार कसेरा, ए.के राजपूत, मनोज जसाठी, मनमोहन ताम्रकार, बिहारीलाल ताम्रकार, अमर कसार, सुधीर वर्मा, अशोक कुमार, कर्नाटक श्री राजेश, नरसिंह मोहन सा, राघवेंद्र सा,भीम सा, निर्वाचन अधिकारी अतुल वर्मा, संजीव सिंह, घनश्याम दास तमेर सहित समाज के वरिष्ठ जन एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa