Connect with us

वाराणसी

*औद्योगिक आस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने कि उद्यमियों के साथ बैठक*

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

वाराणसी।आजऔद्यौगिक स्थान में कानून व्यवस्था को लेकर उद्यमियों एवं निर्यातकों की बैठक पुलिस कमिश्नर श्री सतीश गणेश के साथ आवास स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का संयोजन श्री नवीन कपूर ने किया
उद्यमियों ने कानून व्यवस्था में जो परेशानी आ रही है उसके बारे में अवगत कराया इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं दी स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश भाटिया ने इंडस्ट्रियल इस्टेट चांदपुर में विगत कुछ दिनों में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थित के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अराजक तत्वों द्वारा कुछ दिनों पहले जिला उद्योग केंद्र के उद्यान को जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया था वो आज भी यथावत है उक्त प्रकरण पर कार्यवाही नही हो पाई इस प्रकरण से अराजक तत्वों का मनोबल इस कदर बड़ गया कि अभी पिछले रविवार एक उद्यमी के कारखाने में 20 – 25 की संख्या में अराजक तत्व घुस गए एवं वहां के कर्मचारियों को जबरन धमका कर बाहर निकाल के उन्होंने अपना ताला फैक्ट्री में जड़ दिया बाद में एसोसिएशन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई और फिर से उस पर अपना कब्जा प्राप्त किया गया पुनः मंगल वार को वो लोग आए और उद्यमी को धमकाने लगे इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है एसोसिएशन के महामंत्री नीरज पारिख ने पिछले दिनों फैंटम गश्त की कमी का हवाला देते हुए बताया फैंटम एवं पीआरवी की गाड़ियों का गश्त बहुत कम हो रहा है जिससे चोरी की काफी घटनाएं बढ़ गई हैं इसके लिए फैंटम दस्तों की आवाजाही पर जोर दिया जाए और उनकी गश्त की अनुवृति बढ़ाई जाए जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त उद्योग श्री वीरेन्द्र जी द्वारा पार्क एवं उद्यमी के कारखाने का नक्शा भी दिखाया गया एवं इस ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया कि औद्योगिक आस्थान की सड़को पर बस एवं ट्रक लगातार खड़े हो रहे हैं जो विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनी के होते हैं और सड़क पर ही माल अनलोड लोड करके सड़क जाम की स्थिति पैदा की जा रही है यूपीया के अध्यक्ष श्री अमिताभ सिंह जी, सेक्रेटरी श्री अनिल अग्रवाल, सैयद भाई, प्रशांत अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल दिनेश जैन ,आनंद मिश्रा, दिनेश जैन , पीयूष अग्रवाल सहित उद्यमी एवं निर्यातक मौजूद थे ।आदरणीय कमिश्नर सर ने बताया कि वह अगले मंगलवार को 12:00 बजे इंडस्ट्रियल इस्टेट चांदपुर में आएंगे और स्वयं अपने मातहतों के साथ पूरी वस्तु स्थिति का अवलोकन करेंगे और भरोसा दिलाया कि किसी भी अराजक तत्वों को इस कदर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा और उनके पीछे जो भी सरकारी कर्मचारी या भू माफिया होंगे उनके साथ सख्ती बरती जाएगी और वे जेल में होंगे। आप उद्यमी निर्यातक बंधु एकदम निश्चिंत होकर कार्य करे किसी भी कीमत पर अराजकत तत्वों के मंसूबों को कामयाब नही होने दिया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page