वाराणसी
विधुत स्पर्शाघात के चपेट में आने से विद्युत कर्मी झुलसा
निजी अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी | विद्युत उपकेन्द्र रोहनिया से जुडे जगतपुर मे लाइन खराब हो गया था जिसकी सूचना मण्डल अध्यक्ष भाजपा राजेश पटेल ने दी देर रात मे उपकेन्द्र पर दी।उपकेंद्र से शीडडाउन लेकर के संविदा कर्मी लाइनमैन हासापुर रोहनिया इम्तियाज पोल पर चढकर तार ठीक कर रहा था तब तक 11 हजार बोल्ट की चपेट में आकर झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा।गिरते देख लोग तत्काल निजी अस्पताल मे ईलाज के लिये भर्ती कराया और लोग उपकेन्द्र पर पहुंचे पुलिस को सूचना दी ।रोहनिया पुलिस ने ड्यूटी पर कार्यरत एसएसओ पियरी चौबेपुर निवासी जयनाथ को थाने पर लाकर जाँच पड़ताल में जुटी।जेई नागेंद्र कुमार सरोज व एसडीओ विनोद यादव सहित परिजन अस्पताल पर मौजूद।
Continue Reading