अपराध
ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ की मौत
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के सभहीपुर रेलवे क्रासिंग पर सुबह 5बजे के करीब जौनपुर से वाराणसी की तरफ आ रही ट्रेन से एक 45वर्षीय अधेड़ अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है,ट्रेन के गुजरने के बाद सभहीपुर रेलवे क्रासिंग के गेटमैन ने मामले की सूचना शिवपुर पुलिस को दिया, सूचना पर शिवपुर थाने के उपनिरीक्षक एवम हल्का न0 दो प्रभारी कालीदिन एवम हमराही सिपाही विनोद कुमार मौके पर पहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक सफेद रंग का सर्ट और सफेद पेंट पहना हुआ था,तथा काले रंग की दाढ़ी रखा हुआ गोरा बदन का था।
Continue Reading