अपराध
चोरी/नकबजनी के सम्बन्धित अभियुक्तो का गैंग पजीकरण किया गया

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था व चोरी/नकबजनी पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु प्र0नि0 लोहता की आख्या पर अभियुक्त साहिल कुमार उर्फ नत्थू पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी भड़ाव थाना जंसा जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-33 वर्ष जो एक शातिर किस्म का अपराधी है। यह गिरोह अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए भा0द0वि0 के अध्याय 16,17 एवं 22 में वर्णित अपराधों का अभयस्त अपराधी है एवं चोरी/नकबजनी जैसे अपराध कारित करने में संलिप्त है। उक्त गैंग को जनपद स्तर पर चोर/नकबजन गैंग के रूप में पंजीकरण किया गया है। गैंग व गैंग के सदस्यों का विवरण निम्नवत है-
गैंग पंजीकरण संख्या- डी-70/2022 चोर/नकबजन
गैंग लीडर का नाम
- साहिल कुमार उर्फ नाथू पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी भड़ाव थना जंसा जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-33 वर्ष ।
गैंग के सदस्यों का नाम पता - सूरज कुमार पुत्र रामजी प्रसाद निवासी भड़ाव थाना जंसा जनपद वाराणसी ग्रामीण-उम्र-23 वर्ष ।
- राहुल कुमार पुत्र बब्लू प्रसाद निवासी भड़ाव थाना जंसा जनपद वाराणसी ग्रामीण- उम्र 28 वर्ष।
- आनन्द कुमार पुत्र नन्दलाल सेठ निवासी मरूई थाना राजातालाब जनपद वाराणसी ग्रामीण-26 वर्ष ।
Continue Reading