वायरल
ऑपरेशन पाताल के तहत मिर्जामुराद पुलिस नें अभियुक्त नन्दलाल पटेल को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक शुक्रवार थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त अभियुक्त, रात्रिगश्त के दौरान सूचना मिली कि करधना भटपुरवा गाँव मे नन्दलाल पटेल के पास एक अवैध पिस्टल है। जिसे वह अपने तकिया के नीचे रखकर अपने घर चारपाई पर सोया है। मिर्जामुराद पुलिस टीम बताये हुए स्थान पर सतर्कता से पहुँचकर घेराबन्दी कर सोये हुए व्यक्ति को जगाया और तकिया को उठाकर देखा गया तो तकिया के नीचे एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मैगजीन के साथ बरामद किया गया। बरामद पिस्टल मे लगी मैगजीन को सतर्कता से निकाल कर चेक किया गया तो मैगजीन मे दो अदद जिन्दा कारतूस मौजूद हैं। हिरासत में लिए गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नन्दलाल पटेल पुत्र स्व0 लालमणि पटेल निवासी ग्राम करधना भटपुरवा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 53 वर्ष बताया। उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 130/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव, उ0नि0प्रशि0 अमित पाण्डेय, का0 आशुतोष सिंह, का0 राजू रजक थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।