वाराणसी
सड़क हादसे में बाइक सवार गम्भीर घायल, ट्रक के चपेट में आने से कार सवार पाँच लोग बाल बाल बचे कार छत्रिग्रस्त
पुलिस ने ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुटी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी |रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोहनसराय अंतर्गत नेशनल हाइवे बैरवन रेलवे पुल पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार गम्भीर रूप से जहाँ घायल हो गया वही दूसरी तरफ ट्रक के चपेट में आने से कार सवार पूर्व उपाध्यक्ष दी बनारस बार एसोसिएशन सहित कार में बैठे पाँच लोग बाल बाल बच गए और दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी।चालक व ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुटी।विदित हो कि बैरवन रेलवे पुल पर चल रहे ढील मूल रवैये से निर्माण कार्य व खुदाई कर सड़क पर रखा पत्थर आये दिन सड़क हादसे का कारण बन रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह थाना जंसा क्षेत्र के गोसाईपुर गाँव निवासी शिवम मिश्रा पुत्र विनय मिश्रा 30 वर्ष अपने बाइक से अपने जीजा के घर डाफी रामनगर से वापस अपने घर लौट रहा था कि बैरवन रेलवे पुल पर खड़ी मैजिक वाहन से टकरा गया जिससे पैर टूट गया और सर फट गया आनन फानन में एनएचएआई के कर्मचारियों ने गम्भीर घायल को तत्काल अपने एम्बुलेंस के मदद से बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया जहाँ उपचार चल रही है वही दूसरी तरफ उसी पुल पर दी बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अनिलेश कुमार सिंह निवासी नरसडा थाना राजातालाब के कार को भी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई कार में बैठे सभी पाँच लोग बाल बाल बच गए और कार क्षतिग्रस्त हो गयी,पीड़ित के सूचना पर पुलिस ने ट्रक व चालक किशन यादव निवासी अस्पालपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल में जुटी है।पूर्व उपाध्यक्ष भिखारीपुर से अपने बैगनार कार से तहसील राजातालाब आ रहे थे कि जैसे ही वह बैरवन रेलवे पुल पर पहुँचे की तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद पीड़ित ने थाना रोहनिया पर तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया है।तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है।