Connect with us

वाराणसी

गर्मी से राहत तो कहीं आंधी के साथ वर्षा बनी आफत, जानें मौसम का हाल

Published

on

वाराणसी। मौसम के बदलने से गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन कहीं-कहीं ये आफत भी बन रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रविवार की रात से हुए मौसम में बदलाव की वजह से धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। इसकी वजह से कहीं पेड़ गिर रहे हैं तो कहीं घर की दीवार, जिसकी वजह से जान-माल का नुकसान हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम इसी तरह का बना रहेगा। मंगलवार के बाद भी यूपी के कई जिलों में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी। इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में इस हफ्ते भीषण गर्मी और लू से राहत मिलेगी। दूसरी तरफ यूपी के अलग-अलग शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक अच्छे से मध्यम श्रेणी में है और इस हफ्ते एक्यूआई इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है। लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ-साथ बिजली चमकने का अनुमान है। मंगलवार को धूल भरी आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। बुधवार को भी हल्के बादल छाए रहेंगे,वहीं गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार को फिर से आंशिक तौर पर बादल दिख सकते हैं। शनिवार को मौसम साफ हो जाएगा। सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 69 है।
वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सोमवार से बुधवार तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ बारिश का अनुमान है। गुरुवार को हल्के बादल दिख सकते हैं। शुक्रवार और शनिवार को गरज के साथ बारिश के आसार हैं।सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 61 है।

इसी क्रम में सोमवार सायंकाल वाराणसी में मौसम का रुख हुआ परिवर्तित। तेज हवाओं के साथ हल्के बूंदा बांदी भी शुरू हुई। इसके साथ ही शहर सहित ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं के कारण कहीं पर पेड़ गिरे मिले तो कहीं बिजली के तार टूट गया। साथ ही इसका प्रभाव मिर्जामुराद, कपसेठी, सेवापुरी सहित अन्य ग्रामीण इलाकों पर भी पड़ा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page