Connect with us

वाराणसी

कब्जा दिलाने गई पुलिस टीम पर पथराव हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Published

on

रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के भीटारी गांव में रविवार को राजस्व टीम के साथ कब्जा दिलाने गई पुलिस और राजस्व टीम पर कब्जा किए लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमे कई पुलिस और राजस्व कर्मी घायल हो ग ये। सभी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कब्जेदारों ने अपनी मढ ई और कुछ सामानों में आग भी लगा दिया। सूचनापरक एसडीएम सद और सीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ मौंके पर पहुंचे।


भिटारी गांव में आराजी संख्या 407 अनिलकुमार पुत्र तिलकधारी के नाम संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है। राजस्व टीम ने उसकी पक्की पैमाइश कराकर 20 मार्च को नायब तहसीलदार ने अवैध कब्जेदारों को हटने का नोटिस दे दिया था। उसके बाद भी अबैध कब्जेदार जमीन नहीं खाली किए। रविवार को राजस्व टीम पुलिस के साथ अबैध कब्जेदारों को हटाने गई तो।महिलाओं ने पुलिस और राजस्व टीम पर ईट पत्थर से हमला कर दिया।तथा बाउंड्री तोडकर सारा सामान इकट्ठा करके आग लगा दिया। पुलिस टीम अपनी जान बचाकर मौंके से भागी।

कोट
वह जमीन अनिलकुमार के नाम दर्ज है। उसपर जेठू पुत्र जयराम के परिवार के लोग अबैध कब्जा किए थे। जिनको हटाने राजस्व और पुलिस टीम गई थी । उनके परिवार के महिला और पुरुषों ने टीम पर ईट पत्थर से हमला कर दिया। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नन्द लाल कलाल एसडीएम सदर सीओ सदर अखिलेश राय थाना अध्यक्ष राजेश सिंह नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह लेखपाल रेशमा परवीन मौके पर मौजूद थे। अनिल सिंह के तहरीर पर 15 ज्ञात 15से 20 अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है हुई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa