वाराणसी
ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला व पुरुष की मौत
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर चौकी क्षेत्र के गेट नम्बर 18 के समीप 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.सूचना पर मौके पर पहुँचे आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा ने उसकी शिनाख्त का प्रयास करते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू की मृतक के पास से कुछ मिला नही जिससे उसकी पहचान हो सके।
जबकि दूसरी घटना आशापुर चौकी क्षेत्र की निवासिनी विमला देवी उम्र 85 वर्ष कल शाम से गायब थी।आज सुबह उनकी लाश आशापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप झाड़ियों में मिला।ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन की चपेट में आकर वह झाड़ियों में में चली गयी और उनकी मौत हो गई।फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचना दे दी गई.
Continue Reading