वाराणसी
11 वीं दुर्गावती देवी स्मृति समर कैरम लीग की तिथि आगे बढ़ी, प्रतियोगिता अब 20 से 22 मई को
वाराणसी।अपरिहार्य कारणों से गत दिनों घोषित 11 वीं दुर्गावती देवी स्मृति समर कैरम लीग की पूर्व घोषित तिथि 6से 8 मई को 15 दिन आगे यानी 20 से 22 मई कर दिया गया है।
इसी के साथ पूर्व घोषित 8 मई को होने वाला * खिलाड़ी सम्मान समारोह अब 8 मई की जग॔ह 22 मई 2022 को होगा ।
उक्त जानकारी प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और सचिव अश्वनी चक्रवाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है। विज्ञप्ति में ये भी बताया गया है कि प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित स्थल* सिंह निकेतन मलदहिया* में सम्पन्न होगी और उसमें प्रवेश की अन्तिम तिथि 18 मई तंय की गयी है ।
Continue Reading