वाराणसी
स्वामी हरशंकरानन्द हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर में नया वार्ड उद्घाटित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ती तकनीकि एवं सुविधा की उपलब्धता सेवा और पूर्ण मनोयोग से किया गया सार्थक प्रयास रोगी को न सिर्फ सन्तोष देता है अपितु मानसिक रूप से स्वस्थ भी करता है। यह उद्गार व्यक्त किया प्रबन्धक प्रकाशध्यानानन्द ने मौका था स्वामी हरशंकरानन्द जी हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर के नवीन परिसर के उद्घाटन का।
सन्तमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री स्वामी सद्गुरू सरनानन्द महाराज परमहंस के द्वारा संचालित मानव सेवा को समर्पित स्वामी हरशंकरानन्द जी हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर नेवादा सुन्दरपुर में मरीजों के लिए नया आधुनिक सुविधायुक्त भवन लोकार्पित किया गया तथा मरीजों में फल एवं दवाईयों का वितरण भी किया गया। पिछले 20 वर्षों से मरीजों को अपनी सेवा समर्पित करने वाले शल्य चिकित्सक बी बी राय और एस बी यादव ने संयुक्त रूप से नवीन परिसर का फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया और जनता को समर्पित किया। हास्पिटल के प्रबन्धक तथा मठ गढ़वाघाट के सचिव बाबा प्रकाशध्यानानन्द की अध्यक्षता में सम्पन्न इस लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए चिकित्सक द्वय ने कहा कि इस हास्पिटल के माध्यम से सामान्य जनता की सेवा की जा रही है जो सर्वथा स्वागत योग्य है।
लोकार्पण समारोह में डा० एस एस राय, डा० एस बी यादव, डा० आलोक, डा० विनय, डा० ए पी यादव, राममूरत यादव, अनिल कुमार यादव, आलोक, कृष्णानन्द पाण्डेय सहित सभी कर्मचारियों का योगदान एवं उपस्थिति रही।