अपराध
दो लोगों में हुई जमकर मारपीट, एक युवक लहूलुहान
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| रेवड़ी तालाब चौकी देवकीनंदन हवेली स्थित विजयवीर हनुमान मंदिर के सामने वाली सड़क पर कुछ दूर एक लेडीज टेलरिंग की दुकान पर दो लोगों में जमकर हुई मारपीट।
किसी बात को लेकर दुकानदार और एक युवक के बीच हुआ विवाद, जिस पर दुकानदार ने उक्त युवक को बुरी तरह से पीटा और मारपीट कर उसे लहूलुहान किया।
विवाद किस बात पर हुआ था इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है लेकिन, मार खाने वाले युवक ने दुकानदार को धमकी।
Continue Reading