वाराणसी
विद्युत चोरी करते हुए रंगेहाथ एक गिरफ्तार विद्युत चोरी अधिनियम में मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट प्रवीण कुमार सिंह
लोहता/-विद्युत उपकेंद्र कोरौता से पोषित समस्त गाँवो में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने प्रतिदिन ” बिजली चोरी रोकथाम अभियान ” के तहत क्षेत्र में उतरकर जाँच कर रहे है और विद्युत विभाग द्वारा लाइन लॉस घटाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को अवर अभियंता शिवमाला के नेतृत्व में अलाउद्दीनपुर मंगलपुर गाँव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।टीम के द्वारा चेकिंग की सूचना मिलने के बाद बिजली चोरी करने वालो में हड़कम्प मच गया।इस दौरान अलाउद्दीनपुर मंगलपुर गाँव निवासी जय कुमार पुत्र स्वर्गीय गरीब के द्वारा अवैध रूप पाँच एचपी मोटर आटा चक्की चलाते हुए पाया गया कनेक्शन का कागजात मांगा गया लेकिन नही दिखा पाया जिसके बाबत जय कुमार के खिलाफ अवर अभियंता शिवमाला ने भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में विद्युत थाना वाराणसी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।अवर अभियंता शिवमाला ने बताया कि इस तरह का चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा,जिससे विद्युत चोरी पर लगाम लगाते हुए ट्रांसफॉर्मर जलने से बचाया जा सके।अभियान के दौरान बिजली उपभोक्ताओं से बिजली चोरी से बचने और बकाया बिल जमा करने हेतु अपील भी किया गया।जांच टीम में लाईन मैन नन्हे लाल कौशल,शिव गणेश समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।