अपराध
पिकअप और स्कूटी से जोरदार टक्कर, महिला की मौत
रिपोर्ट – अशोक कुमार गुप्ता
वाराणसी| शमशेर अली पत्नी निशा देवी निवासी ग्राम भवानीपुर थाना शिवपुर के मूल निवासी थे| शमशेर अली अपने पत्नी निशा बेगम के साथ स्कूटी से लहरतारा बैलिया जा रहे थे| रास्ते में भरथरा रोड बेदवली गांव के समीप महिंद्रा पिकअप और स्कूटी से जोरदार टक्कर हुई मौके घटनास्थल पर महिला की मृत्यु हो गई और शमशेर अली घायल हो गया घटनाओं को देखते हुए गांव के लोग इकट्ठा हो गए इतने में महिंद्रा पिकअप के ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया गांव के लोग पुलिस को सूचना दी मौके पर लोहता पुलिस लाश को कब्जे में लेकर गाड़ी महिंद्रा को लोहता थाने लाई लोहता पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है|
Continue Reading