Connect with us

वाराणसी

बाबा साहेब ने कराया मनुष्यता का बोध- प्रोफेसर बिपिन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दलित समाज मे संघर्ष की चेतना का उत्थान किया और उनकी सामाजिक स्थिति को परिभाषित किया। बाबा साहेब ने ही मनुष्य को मनुष्यता का बोध कराया। उक्त बातें बुधवार को डीएवी पीजी कॉलेज के एससी- एसटी वेलफेयर कमेटी एवं हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘अम्बेडकर का समाज दर्शन’ विषय पर वर्चुअल व्याख्यान में बीएचयू के प्रोफेसर बिपिन कुमार ने कही। प्रोफेसर बिपिन ने कहा कि अम्बेडकर का सम्पूर्ण जीवन भारतीय समाज मे सुधार के लिए समर्पित रहा, उन्होंने समाज से अश्पृश्यता समाप्त करने फिर कालातंर में आई सामाजिक विकृतियों को भी समाप्त करने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने ना सिर्फ कानून का अध्ययन किया अपितु प्राचीन शास्त्रों एवं ग्रंथों का भी अध्ययन किया और यह प्रमाणित किया कि समाज मे प्रचलित जाति व्यवस्था मूल में नही थी, यह बाद में आई।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. राकेश कुमार राम, संचालन डॉ. समीर कुमार पाठक, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. राकेश द्विवेदी, डॉ. पारुल जैन, डॉ. राहुल, डॉ. संजय, डॉ. हसन बानो, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. अंकिता चौधरी सहित बड़ी संख्या में अध्यापक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।

डिबेट में कुमुद आनंद, काव्यपाठ में शुभम रहे प्रथम, क्विज में हर्ष रहे अव्वल
वाराणसी, 13 अप्रैल। डीएवी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के छात्र मंच ‘लौरिएट’ के तत्वावधान में तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव बुधवार को सम्पन्न हुआ। छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए आयोजित इस महोत्सव में क्विज, कविता पाठ एवं वाद विवाद से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। विजेताओं में क्विज में हर्ष प्रसाद प्रथम, श्रीशेन्दु चक्रवर्ती द्वितीय एवं सुमाना बेरा तृतीय रही। काव्यपाठ में शुभम कुमार प्रथम, अनीशा पाटिल द्वितीय एवं देवकोन्या घोष तथा अंकित दान तृतीय रहे। वाद – विवाद में कुमुद आनन्द प्रथम, श्रीशेन्दु चक्रवर्ती द्वितीय एवं अंकित दान तृतीय रहे।
क्विज का संयोजन डॉ. नजमूल हसन, काव्यपाठ का संयोजन डॉ. महिमा सिंह एवं डिबेट का संयोजन डॉ. बंदना बाल चंदनानी ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता जैन, डॉ. इंद्रजीत मिश्रा, पूजा झा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page