वाराणसी
दूरदर्शी सामाजिक समिति के सदस्यता अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़ कर ली सदस्यता
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी । सांस्कृतिक ,सामाजिक,शैक्षणिक व साहित्यिक क्षेत्रों में तेजी से कार्य कर रहे दूरदर्शी सामाजिक समिति ने मंगलवार से अपना सदस्यता अभियान प्रारंभ कर दिया है। सदस्यता अभियान प्रमुख प्रदीप मौर्य ने बताया कि यह अभियान समाज को समाज से जोड़ने का है । आज वर्तमान समय को देखते हुए समिति एक ऐसे समाज की परिकल्पना कर रही है, जिसमें न जाति की व्यवस्था हो न धर्म की व्यवस्था हो और न ही राजनीति की । मतलब यह कि मात्र समाज सेवा । श्री मौर्य ने यह भी बताया कि दूरदर्शी सामाजिक समिति समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उन्हें संस्था से जोड़ने का काम करेगी। यह अभियान वाराणसी सहित प्रदेश के हर जनपदों में चलाया जाएगा। जिस तरीके से राम सेतु निर्माण में संसार के समस्त जीवों ने हिस्सा लिया था ठीक उसी तरीके से समाज का हर व्यक्ति गिलहरी की भांति एक सभ्य समाज के निर्माण में हिस्सा लेगा यह समिति का अथक प्रयास है। समिति के अध्यक्ष रवि आर्य ने बताया कि समिति ने सदस्यता अभियान के तहत बलिया जनपद में सुमित कुमार गुप्ता को जिलाध्यक्ष मनोनित किया है। मंगलवार को सदस्यता अभियान के तहत अंकित बरनवाल, सोनू चतुर्वेदी, सुधीर कुमार गुप्ता, शिवांग मिश्रा, सूरज जायसवाल, सुरेंद्र सोनकर, सौरभ पाण्डेय, विशाल पाण्डेय,संदीप कुमार वर्मा
वीरेंद्र कुमार पटेल के साथ अन्य लोगों ने भी सदस्यता ली।
सदस्यता अभियान में प्रमुख रूप से सचिव भानु प्रताप द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पवन चक्रवाल के साथ अन्य लोग भी मम्मिलित रहे।