वाराणसी
रोटरी क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी राजेंद्र कुमार दूबे को ‘‘समाज गौरव’’ सम्मान प्रदान
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल ने सामाजिक योगदान और वाराणसी विकास मे बड़ी पहल करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी श्री राजेंद्र कुमार दूबे
को समाज के गौरव सम्मान प्रदान कर गत रविवार को भेलूपुर स्थित होटल डायमंड में सम्मानित किया। अवसर था वैश्विक चुनौतियां और भारत पर इसके प्रभाव विषयक परिचर्चा का।
यह सम्मान समाचार पत्र संपादक एवं पूर्व कुलपति प्रो0 राम मोहन पाठक व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर और अंतरराष्ट्र्रीय मामलों के विशेषज्ञ प्रो0 टी0पी0 सिंह के सानिध्य में रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के अध्यक्ष रो0 अनिल के0 जाजोदिया, पूर्व अध्यक्ष रो0 शिव अग्रवाल एवं रोटरी दिनेश गर्ग ने प्रदान किया।
इस अवसर पर रो0 अनिल के0 जाजोदिया ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में सामाजिक सेवा के क्षेत्र और वाराणसी विकास के लिए श्री राजेंद्र कुमार दूबे
ने व्यक्तिगत स्तर पर जो पहल किया ह,ै वह हमेशा याद किया जाएगा, जिसमें प्रमुख रुप से वाराणसी को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा, जाम से मुक्त, पर्यटन को बढ़ावा देने मां गंगा की अविरलता-निर्मलता हेतु जन-जागरण, जल संरक्षण जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता, प्लास्टिक से मुक्ति, मतदाता जागरूकता आदि है। इस अवसर पर रो0राजेश भाटिया, रो0 जीवन खन्ना, रो0 राजेश मेहरोत्रा, रो0 ललित गुप्ता, रो0 मनोज जाजोदिया, रो0 अरुण कुमार गुप्ता, रो0 अजय गौरव, रो0 अशोक अग्रवाल, रो0 नवीन खनेजा, रो0 महेश मंगलानी, रो0 दौलतराम, रो0 अशोक चैरसिया, रो0 दिव्येश मेहता, रो0 रोहित खेमका, रो0 ज्ञानेश्वर, रा0 निर्मल ज्योति, रो0 अजय सिंह, सी0ए0 जमुना शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं कार्यक्रम संयोजन रोटरी मनीष लोहिया ने किया।