Connect with us

वाराणसी

घाट वॉक के ज़रिये घाटवासियों को वायु प्रदूषण के प्रति किया जागरूक

Published

on

स्वच्छ हवा के अधिकार के सन्देश के साथ घाट वॉक का आयोजन किया गया

दशाश्वमेध घाट से अस्सी घाट तक हुआ स्वच्छ हवा के लिए घाट वॉक

क्लाइमेट एजेंडा ने वायु प्रदूषण पर जनजागरूकता के लिए घाट वॉक आयोजित किया

वाराणसी| 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत क्लाइमेट एजेंडा द्वारा दशाश्वमेध घाट से अस्सी घाट तक “वायु प्रदूषण के प्रति जन जागरूकता विषय पर” घाट वॉक का आयोजन किया गया. इस घाट वॉक का आयोजन कल अस्सी घाट पर स्थापित किये गए कृत्रिम फेफड़े के आलोक में किया गया.

इस घाट वॉक को शुरू करते हुए क्लाइमेट एजेंडा की निदेशक एकता शेखर ने बताया कि “वायु प्रदूषण की डिबेट में एक आम मिथक है कि वायु प्रदूषण ठण्ड के मौसम में अधिक प्रभावित करता है. जिस कारण शासन प्रशासन द्वारा भी ठोस एक्शन नहीं लिया जाता है. लेकिन हम वायु प्रदूषण की समस्या साल भर बनी रहती है. आज वाराणसी के किसी भी इलाके में हम चले जाए सब तरफ़ ख़राब सड़कों के कारण रोड डस्ट सांस की बिमारियों, स्किन एलर्जी आदि का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है. इसलिए वायु प्रदूषण पर कार्यवाई साल के बारह मास लिए जाने की ज़रूरत है. और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बनारस के आम नागरिक की है. इसलिए आज इस घाट वॉक के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. ताकि वे आगे बढ़ कर स्वच्छ वायु के अधिकार की ज़िम्मेदारी उठायें.”

Advertisement

इस घाट का मुख्य उद्देश्य घाट के आस पास रहने वाले लोगों एवं सैलानियों को जागरूक किया जाए.
युवाओं द्वारा आम नागरिक को पर्चा बांटा गया जिसमे अभियान की मुख्य मांगे, वायु प्रदूषण के कारण एवं प्रभाव के सन्दर्भ में बतया गया है. इसके साथ ही अभियान द्वारा ऑनलाइन पेटीशन पर भी आम नागरिक का समर्थन दर्ज किया गया.
घाट वॉक में मुख्य रूप से इंदु पाण्डेय, रवि शेखर, बृजेश, हिना, वर्षा, इज़्मत आदि समेत शहर के कई नागरिक संगठनों ने एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page