वाराणसी
जिला धोबी घाट बचाओ समिति द्वारा किया गया पूर्व राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी का सम्मान
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। रविवार को सायंकाल बजे जिला धोबी घाट बचाओ समिति वाराणासी के मछोदरी स्थित धोबी घाट पर शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक व पूर्व राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उक्त अवसर पर शहर दक्षिणी के कनौजिया समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर अपने समाज की ओर से माननीय क्षेत्रीय विधायक का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया
स्वागत अभिनंदन से अभिभूत पूर्व राज्यमंत्री उ प्र सरकार व शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने विगत विधानसभा चुनाव में कनौजिया समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करने हेतु पूरे समाज का दिल से आभार व्यक्त किया व समाज की मूलभूत समस्याओं से रुबरु होते हुए उसके शीघ्र से शीघ्र निराकरण व समाधान हेतु समाज को भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री रजनीश कनौजिया ने व धन्यवाद ज्ञापन समिति के सलाहकार श्री राजकुमार कनौजिया”राजू ने किया
उक्त अवसर समाज के जिलाध्यक्ष नंदू कनौजिया, महामंत्री रजनीश कनौजिया, समिति के सलाहकार राजू कनौजिया,रमेश कनौजिया, समिति के महानगर अध्यक्ष राजेश कनोजिया, सुखलाल कनोजिया, रविंद्र कनौजिया दिलीप कनौजिया, राकेश कनौजिया,गुलशन कनौजिया, दीपक कनौजिया, मोहन,सुधीर सहित कनौजिया समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।