वाराणसी
विमेन एंड लैंग्वेज पॉलिटिक्स विषयक कार्यक्रम का तीसरा दिन संपन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। शुक्रवार को पर्यटन अध्ययन संस्थान एवं महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, एवं अटल इनक्यूबेशन सेंटर काशी हिंदू विश्वविद्यालय तथा उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित’ विमेन एंड लैंग्वेज पॉलिटिक्स’ विषय पर सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कम वर्कशॉप के तीसरे दिन रिसोर्स पर्सन के रुप में बोलते हुए सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार के प्रो सनत कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि जब हम लैंग्वेज पॉलिटिक्स की बात करते हैं तो हमें यह जानना जरूरी है की भाषा के रूप में समस्या इसलिए आ रही है क्योंकि हम शब्दों के इस्तेमाल में, उसके वास्तविक अर्थ को जाने बगैर करते हैं जो हमारे भाव से विपरीत होता है और गलत संदेश देता है| आपने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि समाज में लड़कियों के प्रति या महिलाओं के प्रति इस प्रकार की व्यवहार में परिवर्तन आए उनके पीछे कहीं ना कहीं हमारे देश के सामाजिक, राजनीतिक और ऐतिहासिक परिवेश जिम्मेदार रहे हैं lआपने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपनी बात को स्पष्ट करने का प्रयास कियाl, कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योतिमां , अतिथियों का स्वागत डॉ निशा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ किरण सिंह ने कियाl समस्त कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर नीरज धनकर के निर्देशन में हुआl