वाराणसी
विद्युत शार्ट सर्किट से कई बीघे की गेहूं की फसल राख
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। वाराणसी मुख्यालय पर मिले सूत्रों के अनुसार भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र में अमवामाफी गांव में गुरुवार की दोपहर विद्युत शार्ट सर्किट से उत्पन्न चिंगारी नीचे गिरने से लगभग 5 बीघे की गेहूं की फसल राख हो गई। आग लगने से वहां के किसानों में काफी अफरातफरी मच गई है। इसमें तेज हवा बहने से आग की लपटें फैलती चली गई और 5 बीघे की फसलों को राख में बदल दिया। इसमें सर्वाधिक नुकसान वहां के निवासी राम जतन व अन्य किसानों पर भी पड़ा है। जिनके गेहूं के फसल राख हुई हैं। गांव वालों ने 112 तथा दमकल को सूचना दिया था लेकिन गांव वालों ने आरोप लगाया है कि मौके पर दमकल नहीं पहुंची थी।
Continue Reading