अपराध
बिवादित जमीन के बदले किसान से दो लाख हड़पा,मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी,चोलापुर। बिवादित जमीन दिखाकर सीधे-साधे किसान से चेक द्वारा दो लाख लेकर रुपए हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है। चोलापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तहरीर के अनुसार किसान हंसराज चौहान,निवासी गुलरा, थाना चंदवक,जिला जौनपुर ने बताया कि अपनी बहू के नाम पर मुर्दहा में जमीन की बात कर रहा था। और जमीन विक्रेता बच्चेलाल यादव पुत्र स्व. राम मुरत उर्फ शिवमुरत यादव निवासी धरमलपुर, मुर्दहा, चोलापुर जिसकी जमीन पर मुकदमा चल रहा है। और स्टे भी लगा है। उस जमीन के नाम पर मुझसे दो लाख रु का चेक ले लिया। मै अपने बैंक खाते से उनके बैक खाते में भेजा हुँ। जब मुझे मालूम हुआ कि जमीन विवादित है। तो मै अपना पैसा मागने लगा जिसमे पंचायत भी हुई। और बच्चेलाल ने कबूल किया कि मै पैसा लिया हूँ। और मुझे एक पुराना फर्जी चेक दे दिया। और पैसा मागने पर धमकाते है कि पुरे परिवार को जान से मार दूंगा। तहरीर के आधार पर चोलापुर पुलिस ने धारा 406,420,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।