अपराध
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के भट्ठी गा़ंव में बुधवार को एक युवक फांसी लगाकर जान दे दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को निचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भट्ठी गांव के नंदलाल सिंह का छोटा लडका सूरज सिंह 24 वर्ष आईटीआई करके एक प्राईवेट कंपनी में ट्रेनिंग कर रहा था। परिवार के लोगों ने बताया की किसी बात को लेकर क ई दिनों से बहुत परेशान थाः पुछने पर कुछ बताता भी नही था। बुधवार को एक कमरे में पंखे के हुक के सहारे नायलॉन का रस्सी से फांसी लगा लिया। उसके पिता नंदलाल स़िह जब देखे की दरवाजा काफी देर से.बंद है तो जाकर दरवाजे को धक्का दिए दरवाजा खुलते ही अंदर देखे की बेटा रस्सी के सहारे लटक रहा है। यह देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगे। तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गये।.और पुलिस को सूचना दिए.पुलिस मौंके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एक भाई और बहन.में सबसे छोटा था ।