अपराध
लोहता पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त हृदय दूबे को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता वाराणसी द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त हृदय दूबे को मुखबिर खास की सूचना पर केराकतपुर मोड़ बालाजी इलेक्ट्रानिक दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त हृदय दूबे के विरूद्ध थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0211/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त हृदय दूबे पुत्र अरविन्द दूबे उर्फ अरुण दूबे निवासी ग्राम बेरुआर थाना कुदरा जनपद कैमूर भभुआ राज्य बिहार, हाल पता केराकतपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष का है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजेश सिंह थानाध्यक्ष,
एचसीपी राम मनोहर सिंह
हे0कां0 विनय कुमार यादव
कां0 सहेन्द्र कुमार गौड़
कां0 सुनील कुमार थे।