वाराणसी
प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना वाराणसी परिक्षेत्र राहुल शुक्ल निलंबित
वाराणसी। 31 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा थाना साइबर क्राइम वाराणसी के आकस्मिक निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल को निर्देशित किया गया था कि नियमानुसार एक लाख या उससे अधिक फाइनेंसियल फ्रॉड के सभी मामलों में अभियोग पंजीकृत कर तत्परता पूर्वक विवेचनात्मक कार्यवाही की जाए। 2 अप्रैल को नेहा सिंह निवासी विवेक पुरम कॉलोनी वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके खाते से रुपया 3,99,995.00 का फ्रॉड किया गया जिसके संबंध में 16 फरवरी को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना को प्रार्थना पत्र दिया गया था किंतु अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया। अतः आदेश की अवहेलना करते हुए अभियोग पंजीकृत न किए जाने के संबंध में राहुल शुक्ल प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना को निलंबित करते हुए आवेदिका नेहा सिंह के प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कराकर विवेचना कराई जा रही है।