Connect with us

वाराणसी

नवरात्र में रक्तदान कर रक्तदानियो ने की अर्चना

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में किया गया। सभी सरकारी ब्लड बैंकों में बारी बारी से प्रत्येक माह में रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था करती रहती है अध्यक्ष नीरज पारिख ने सभी रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा इसमें अब युवाओं की भागीदारी बढ़ानी अति आवश्यक है और इस महादान को उत्सव के रूप में काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब मनाता है एवं प्रत्येक शिविर में 4 नए लोगों को जोड़ने की कोशिश रहती है जो प्रथम बार मतदान करते हैं ताकि संख्या में इजाफा भी हो और लोगो में इसकी जागरूकता के साथ भय व संकोच भी काम हो। नवरात्र के शुभ अवसर पर मातृ शक्ति रुचि लड्ढा ने अपने पति विवेक लड्ढा जी के साथ किया और वजह बताते हुए कहा की मानवता ही असली पूजा और इबादत है और इस रक्तदान रूपी पूजा से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीवनदान प्राप्त हो यही जगदंबे मां से विनंती है।इसी क्रम में 18 वर्षीय शिवानी मौर्या ने भी प्रथम बार अपना रक्तदान अपने पिता कृष्णमोहन् मौर्य के साथ किया। पिता कृष्णमोहन ने समाज में सभी बेटियों को रक्तदान में भी बढ़चढ़ कर सहभागिता करने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। हर्षित अग्रवाल एवं कार्तिकेय अग्रवाल ने भी प्रथम बार रक्तदान अपने पिता हेमंत अग्रवाल एवं चाचा पंकज अग्रवाल के साथ किया सूरज यादव ने अपने जन्मदिन पर प्रथम बार रक्तदान किया बीएचयू ट्रामा सेंटर के ब्लड बैंक अधीक्षक मनीष निगम जी ने भी आज रक्तदान किया और इस मुहिम में प्रचार प्रचार के साथ और ज्यादा लोगों को जोड़ने का आवाहन किया । सचिव राजेश गुप्ता एवं सह सचिव नमित पारिख ने डॉक्टर मनीष निगम एवं डॉक्टर बेहरा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया संरक्षक सेंचुरियन प्रदीप असरानी एवं आशीष केशरी ने बताया कि आगामी कैंप 1 मई रविवार को मजदूर दिवस के दिन लगाया जाएगा, टोटल 22 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदानी रसिक गुजराती, प्रशांत गुप्ता, आशीष नागर, हिमांशु जायसवाल, दीक्षित , आशुतोष सिंह, विनय सिंह रोहित गुप्ता, आशीष केशरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page