Connect with us

गाजीपुर

रिजर्व पुलिस लाइन में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, ओम प्रकाश राजभर ने फहराया तिरंगा

Published

on

गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

गाजीपुर (जयदेश)। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में किया गया, जहां मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश राजभर के आगमन पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक ने स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी ली। परेड में शामिल विभिन्न टोलियों ने मुख्य मंच के समक्ष मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड का नेतृत्व कर रहे प्रथम, द्वितीय तथा अन्य सभी टोलियों के कमांडरों से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने उन वीर सपूतों को नमन किया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई, जिसके कारण आज गणतंत्र दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था।

Advertisement

उन्होंने पूर्व की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि लगभग पचास वर्ष पहले गांवों में शिक्षा का स्तर नगण्य था, जबकि आज ऐसा कोई गांव नहीं है जहां की बेटियां और बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन नहीं कर रहे हों। यह सब भारतीय संविधान की देन है। उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा में तैनात सैनिकों से लेकर पुलिस, पत्रकार, किसान, युवा और अन्य सभी वर्ग भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान सराहनीय सेवा के लिए मेडल प्रदान किए गए तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी सराहना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर आगंतुकों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय, विधायक जखनियां बेदी राम, विधायक सदर जैकिशन साहू, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, नागरिक पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार जिला सूचना कार्यालय द्वारा किया गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page