गोरखपुर
खजनी के नारायण इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस की धूम, पूर्व पहलवान व छात्र हुए सम्मानित
गोरखपुर। जिले के खजनी विकास खंड स्थित खजनी क्षेर नारायण इंटर कॉलेज, रामपुर पांडेय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह समारोह न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत था, बल्कि पूर्व छात्रों के सम्मान और शिक्षा संस्थान की गौरवशाली परंपरा को भी रेखांकित करता रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में किरण शुक्ला ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंजीनियर प्रेमप्रकाश त्रिपाठी और वीरेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे। विशेष आकर्षण रहा पूर्व छात्र और अंतरराष्ट्रीय पहलवान वेद प्रकाश यादव का आगमन, जिन्होंने अपने सफल करियर से विद्यालय का नाम रोशन किया है।

समारोह में छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और मार्च पास्ट जैसी प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा परिसर देशप्रेम की लहरों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान प्राधानाचार्य बस्चपति शुक्ला ने पूर्व छात्र पहलवान वेद प्रकाश यादव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान संस्थान के पूर्व छात्रों के प्रति गर्व और प्रेरणा का प्रतीक बना।
शिक्षकगण, कर्मचारी वर्ग और बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य बस्चपति शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में राष्ट्र निर्माण की भावना जगाते हैं और पूर्व छात्रों का सम्मान संस्थान की मजबूती को दर्शाता है।
यह कार्यक्रम न केवल गणतंत्र दिवस का जश्न था, बल्कि शिक्षा, खेल और राष्ट्रभक्ति के संगम का शानदार उदाहरण भी साबित हुआ। खजनी क्षेर नारायण इंटर कॉलेज एक बार फिर साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियां संभव हैं।
