Connect with us

गोरखपुर

प्रेरणा की मिसाल बनी धुवहा पंचायत: एक साथ 11 युवा सरकारी सेवाओं में चयनित

Published

on

ग्राम प्रधान ने परिजनों को अंगवस्त्र-बुके देकर किया भावुक सम्मान

गोरखपुर। विकास खंड खजनी  के  ग्राम पंचायत धुवहा में इन दिनों खुशी और उत्साह का माहौल छाया हुआ है। यहां के एक ही ग्राम पंचायत से सात युवा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में चयनित हुए हैं, जबकि दो युवा लेखपाल विभाग, एक युवा भारतीय सेना और एक युवा शिक्षा विभाग में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। कुल 11 प्रतिभाशाली युवाओं की यह उपलब्धि न केवल परिवारों के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गौरव का विषय बन गई है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। पंचायत भवन धुवहा में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान ने चयनित युवाओं के परिजनों को अंगवस्त्र, बुके और मिठाई प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह की शुरुआत में उन्होंने ध्वजारोहण किया और पूरे गांव में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। चयनित युवाओं के माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदार गर्व से सीना तानकर खड़े थे। कई बुजुर्गों ने आंसू पोछते हुए कहा कि आज गांव का नाम रोशन हुआ है। ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने युवाओं और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “प्रतिभा का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। जब एक युवा सफल होता है तो पूरे गांव की प्रतिष्ठा बढ़ती है। इन 11 चयनित युवाओं की मेहनत और लगन से अन्य प्रतिभावान बच्चों में भी जोश भरेगा। वे देखेंगे कि कड़ी मेहनत से सपने पूरे हो सकते हैं। हमारा गांव अब नौकरी और सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।”

यह कार्यक्रम सिर्फ सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की इस पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलता है और गांव में शिक्षा व रोजगार के प्रति जागरूकता बढ़ती है। कई युवाओं ने कहा कि अब वे और अधिक मेहनत करेंगे ताकि आने वाले समय में और ज्यादा सफलताएं गांव के नाम हो सकें।

Advertisement

धुवहा ग्राम पंचायत अब उत्तर प्रदेश के उन चुनिंदा गांवों में शुमार हो गया है जहां युवा विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित होकर परिवार और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। ग्राम प्रधान रमेश सिंह की यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी है, बल्कि अन्य पंचायतों के लिए भी एक मिसाल बन गई है। जहां प्रतिभा को सम्मान मिलता है, वहां प्रगति की राह खुद-ब-खुद खुल जाती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page