गोरखपुर
योग से आरोग्य जीवन प्राप्त कर धर्म और राष्ट्र की उन्मुख : योगी धर्मेश्वर
गणतंत्र दिवस पर योग व सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
गोरखपुर। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ओम फिटनेस योग संस्थान एवं सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित योग, जागरूकता रैली एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रातः नौका विहार, नगर निगम, घोष कंपनी, विंध्यवासिनी पार्क मोहद्दीपुर नौकायन स्थलों पर योग संग तिरंगा यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधक, मातृशक्ति, युवा एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। हिंदी, सिंधी, पंजाबी, बंगाली, भोजपुरी आदि भाषाओं में नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविधता में एकता का सुंदर संदेश दिया गया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के भागदौड़ भरे एवं तनावग्रस्त जीवन में जी रहे लोगों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें धर्म, संस्कृति और राष्ट्र सेवा से जोड़ना रहा।
ओम फिटनेस योग संस्थान एवं सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा यह प्रयास किया गया कि भाई-बहन एवं मातृशक्ति प्रातःकाल योग सीखकर अपने जीवन को स्वस्थ बनाएं और धर्म के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर योगाचार्य धर्मेंद्र योगी ने कहा कि वे पिछले आठ वर्षों से निरंतर योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं और समाज को धर्म, संस्कृति एवं अध्यात्म से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तनावपूर्ण जीवन से उबरने और स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग को निमित्त रूप में अपनाना चाहिए। योग एवं व्यायाम एक सशक्त माध्यम है, जिसे अपनाकर जीवन को दीर्घायु, स्वस्थ एवं निरोग बनाया जा सकता है और उस लक्ष्य की ओर बढ़ा जा सकता है, जिसके लिए परमात्मा ने हमें यह मानव तन प्रदान किया है।
कार्यक्रम का संचालन जिला निरीक्षक प्रभारी श्वेता साहनी एवं तरुणा चेतनानी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय उद्यान विभाग, जय अम्बे ज्वैलर्स, आर.एन. शेयर एवं सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने एवं राष्ट्र सेवा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
