गाजीपुर
जमानिया में एस.एस. देव पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
जमानिया (गाजीपुर) जयदेश। कस्बा स्थित एस.एस. देव पब्लिक स्कूल, हेतिमपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस काआयोजन अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में किया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे रंग के गुब्बारों और सजावटी सामग्री से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे विद्यालय के प्रबंधक सुभाष कुशवाहा द्वारा संपन्न कराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, सामूहिक नृत्य एवं अनुशासित मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम साफ झलक रहा था, जिसे उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों ने खूब सराहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की गरिमा, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया।


इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र वर्मा, रूपा गुप्ता, शगुफ्ता रहमान, शशि बाला, विमलेश उपाध्याय, पवन तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं समृद्धि की कामना के साथ किया गया।
