गाजीपुर
सावित्री इंटरनेशनल स्कूल बरहपुर की छात्राओं ने राष्ट्रभक्तों की झांकी के साथ निकाला भव्य जुलूस
नंदगंज (गाजीपुर) जयदेश। सावित्री इंटरनेशनल स्कूल बरहपुर नंदगंज के छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्रभक्तों की झांकी सजाकर बाजे गाजे के साथ भव्य जुलूस निकाल कर पूरे बाजार तथा बरहपुर गांव का भ्रमण किया। जुलूस में करीब दो हजार बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर हर्षोल्लास के साथ देशभक्ति नारा लगाते हुए चल रहे थे, वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर देशभक्ति गीत गूंज रहा है। जिससे पूरा वातावरण देशभक्त मय हो गया।

बाजार में निकले लम्बे जुलूस के कारण तिराहों पर क्रास करते समय वाहनों को आधे घंटे तक रुक कर आगे जाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था। जुलूस के साथ विद्यालय की सभी शिक्षिका व शिक्षक व कर्मचारी साथ साथ चल रहें थे।


बाजार में बच्चों के जुलूस को देखते हुए थानाध्यक्ष अतुल मिश्रा ने सुरक्षा हेतु पुलिस जवानों की की व्यवस्था कर दु दु।अंत में जुलूस विद्यालय में आने पर विद्यालय के चेयरमैन/प्रबंधक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ संतोष सिंह ने झंडारोहण किया और सभी गणतंत्र दिवस की बधाई दी।इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत में बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया।
