Connect with us

गाजीपुर

मोहम्मदाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे के रंग में रंगा नगर

Published

on

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) जयदेश। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोल्लास, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही नगर के विभिन्न इलाकों में तिरंगा झंडा शान से लहराता नजर आया और राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा।

नगर क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों, मदरसों, कॉलेजों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में विधिवत ध्वजारोहण कर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।

गणतंत्र दिवस समारोह की विशेष बात यह रही कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सहित सभी समुदायों के लोगों ने मिल-जुलकर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया, जो मोहम्मदाबाद की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे की सशक्त मिसाल बना।

तहसील परिसर, नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य विभाग समेत सभी सरकारी कार्यालयों व भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं निजी संस्थानों, दुकानों, घरों और कार्यालयों पर भी तिरंगा लगाकर गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की गईं।

अष्ट शहीद पार्क में स्कूली बच्चों द्वारा विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जहां बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके अलावा कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं तिरंगा लेकर नगर भ्रमण पर निकले और “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम्” के नारों से पूरे क्षेत्र को देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

Advertisement

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संविधान हमें समान अधिकार देता है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान दे।

कुल मिलाकर मोहम्मदाबाद नगर में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह, अनुशासन और भाईचारे के साथ मनाया गया, जहां हर चेहरे पर खुशी और हर दिल में राष्ट्र के प्रति गर्व साफ झलकता नजर आया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page