Connect with us

गाजीपुर

अर्सलान ने किया शानदार प्रदर्शन, प्री-क्वार्टर में बने मैन ऑफ द मैच

Published

on

औड़िहार-सैदपुर सहित कई स्थानों पर अर्सलान का जोरदार स्वागत, खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं

बहरियाबाद (गाजीपुर) जयदेश। 69 वीं राष्ट्रीय स्तर की अंडर/14 बालक वर्ग के विद्यालयी , प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी से 24 जनवरी तक राजस्थान के सीकर स्थित एसबीएस क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित था। इस प्रतियोगिता के लिए टाउन नेशनल इण्टर कालेज सैदपुर के कक्षा 7 के छात्र अर्सलान का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ था। क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने के बाद शनिवार को देर शाम गृह जनपद लौटने पर औड़िहार, सैदपुर, भीमापार पार, मखदूमपुर आदि स्थानों पर अर्सलान का शानदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र राय, पिता फेकू अहमद (पूर्व प्रधान) शहजाद अहमद, मुजीब अहमद, निसार अहमद आदि लोग रहे।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्सलान ने उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से खेलते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। क्वार्टर फाइनल में मेजबान राजस्थान की टीम से हार के बाद उत्तर प्रदेश की टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गई। इस दौरान खेले गए पांच मैचों में अर्सलान ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। चौथा मैच प्री क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला और शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में ग्यारह रन देकर तीन विकेट हासिल कर मैन आफ द मैच रहे।

इनकी इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव आकाश सिंह, शास्वत सिंह, प्रधानाचार्य प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी डा. रुद्रपाल यादव, आनंद यादव, अंजनी सिंह, उदय शर्मा, संजीव यादव, मनोज कुमार, सुनील कुमार, अखिलेश यादव, हिमांशु सिंह, रामपलट यादव, रामआशीष यादव, तरुण आदि शारीरिक शिक्षकों एवं खेल प्नेरेमियों ने बधाई दी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page