Connect with us

गोरखपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम के अध्यक्षता में निकाली  गई मतदाता जागरूकता रैली

Published

on

गोलाबाजार (गोरखपुर)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को गोला तहसील परिसर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बतौर मुख्य अतिथि गोला उपजिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल ने सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई, तत्पश्चात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी, इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोकतंत्र की नींव और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं, अधिवक्ताओं एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं मतदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के दिन बूथ पर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

एसडीएम ने एसआईआर को लेकर कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही पारदर्शी ढंग से की जा रही है। एसआईआर से संबंधित नोटिसों की सुनवाई प्रतिदिन सहायक एआरओ द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को किसी प्रकार की आपत्ति या संशोधन कराना है, वे निर्धारित समय पर संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।

शपथ ग्रहण के उपरांत मतदाता जागरूकता रैली तहसील परिसर से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा, बेवरी चौराहा पहुँची, जहाँ बच्चों द्वारा मतदान के महत्व पर नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद रैली सराय चौक, चौक बाजार, सिनेमा रोड, हनुमानगढ़ी, गौशाला व पश्चिमी चौराहा होते हुए पुनः तहसील परिसर पहुँची, जहाँ मिष्ठान वितरण के साथ रैली का समापन किया गया।

Advertisement

रैली में एलपीएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियाँ लिए हुए थे, जिन पर “लोकतंत्र का एक आधार,मतदान सबका अधिकार”, “सब काम छोड़ दो—पहले वोट दो”, “भैया भाभी भूल न जाना, मतदान करने जरूर जाना” जैसे प्रेरणादायी नारे लिखे हुए थे।

कार्यक्रम में गोला तहसीलदार सत्येन्द्र मौर्या, नायब तहसीलदार रमाकांत चौहान  बी  सी चौहान  अनूप सिंह राजेश यादव राजन मिश्रा  सहित समस्त तहसील स्टाफ, थानाध्यक्ष गोला  राकेश रोशन सिंह, एलपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा सहित अनूप कुमार सिंह, मनीष यादव, उपेन्द्र कुमार, राजेश यादव, राजन मिश्र, अनुश्री रिया, जिकरा, सौम्या, रितू समेत विद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page