वाराणसी
मणिकर्णिका जाने से पहले सपा नेता लालू यादव नजरबंद, प्रशासन अलर्ट
वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के नक्कास इलाके में रविवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता लालू यादव को पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें घर के भीतर भेजने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। करीब 10 मिनट तक धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने सपा नेता को धकेलकर घर में भेज दिया।
बताया गया कि मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रविवार को अपने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ घाट पर जाने वाले थे। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
नजरबंदी की कार्रवाई पर सपा नेता लालू यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सनातन विरोधी हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आस्था का केंद्र अहिल्याबाई की मूर्ति को तहस-नहस कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसका विरोध सरकार को झेलना ही पड़ेगा और वे चुप नहीं बैठने वाले हैं।
इधर, समाजवादी पार्टी के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह को भी कैंट पुलिस ने मणिकर्णिका घाट जाने से रोक दिया। अर्दली बाजार स्थित टैगोर टाउन कॉलोनी में उनके आवास पर एसीपी कैंट नितिन तनेजा के नेतृत्व में स्थानीय थाने की फोर्स पहुंची। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मणिकर्णिका घाट जाने की बात पर अड़े रहे और सड़क पर ही बैठ गए। पुलिस की इस कार्रवाई के चलते इलाके में पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी गई।
