गोरखपुर
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ साड़ी वितरण कार्यक्रम
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सहजनवां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कटाई टिकर मिश्रवलियां, मठिया में रविवार को साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवानंद यादव, पूर्व ग्राम प्रधान गिरिजेश मिश्रा एवं भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी चुल्हाई चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना ही सच्ची मानवता है।


उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्यों से समाज में आपसी सहयोग एवं सद्भावना की भावना और अधिक सुदृढ़ होती है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के लगभग 1500 असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को साड़ी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी मुन्नीलाल, भवनाथ मिश्रा, घनश्याम मिश्रा, रामस्वरूप, रामबाबू मिश्र, सिंटू मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, राजू, रामसुरत मौर्य, कन्हैया, मगन लाल, अनुज यादव, कागजी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
