गाजीपुर
अनियंत्रित कार मिठाई की दुकान में घुसी, महिला घायल
जमानिया (गाजीपुर) जयदेश। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरूईन मोड़ के पास शनिवार की शाम लगभग 6 बजे एक अनियंत्रित कार मिठाई की दुकान में जा घुसी। इस हादसे में दुकान पर नाश्ता कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल पहुँचाया गया।

जानकारी के अनुसार, बिहार के बिछिया गांव निवासी अशोक यादव अपने परिवार के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच बच्चों के नाश्ता करने अशोक यादव ने अपनी स्कॉर्पियो बरूईन मोड़ के पास रोकी और पत्नी व बच्चों के साथ गुप्ता चाट मिठाई भंडार की दुकान पर नाश्ता करने लगे। तभी स्टेशन बाजार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे दुकान के भीतर घुस गई।

इस टक्कर की चपेट में आने से अशोक यादव की पत्नी नीतू यादव (35 वर्ष) घायल हो गईं। आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ प्राथमिक उपचार कराया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने बताया कि फिलहाल कोतवाली में घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। यदि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलती है, तो मामले की जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
