गाजीपुर
विद्यार्थियों ने संभाली सरस्वती पूजा की कमान
भांवरकोल (गाजीपुर) जयदेश। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में ज्ञान की देवी वीणापाणि का पूजन-अर्चन बसंत पंचमी के लिए आस्था और श्रद्धा के साथ किया। शारदा की मिट्टी से निर्मित सरस्वती प्रतिमा की स्थापना भाव्य पंडालों मे वैदिक अनुष्ठान के साथ किया गया। वैसे सरस्वती पूजा का कार्य प्राय; विद्यार्थियों द्वारा ही किया जाता है। वैसे मां सरस्वती ज्ञान तो सभी को देती है पर अक्सर सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन विद्यार्थी ही करते हैं।
क्षेत्र के लगभग गांवों मे सरस्वती पूजन का पूजा समारोह समिति बनाकर विद्यार्थियों द्वारा ही किया जाता है। सरस्वती पूजन के लिए चंदा काटने का धंधा विद्यार्थी स्कूल की पढ़ाई लिखाई छोड़ कर दस दिनों पहले ही आज के विद्यार्थी करने लगते हैं,जो उचित नही कहा जा सकता। वैसे पंडितों का कहना कि सरस्वती पूजा करने से ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। प्रश्न यह उठता हैं कि क्या पढना लिखना छोड़ कर सरस्वती पूजा करने से ज्ञान मिल जाएगा?
