Connect with us

वाराणसी

UP Panchayat Chunav : काशी में वोटर लिस्ट का सत्यापन तेज, 28 मार्च को अंतिम प्रकाशन

Published

on

वाराणसी। पंचायत मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कराया गया, जिसके बाद मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन कर दिया गया है। इस सूची को आमजन 20 फरवरी तक देख सकते हैं और यदि कोई त्रुटि हो तो दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया में जिले स्तर पर संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का भी सत्यापन किया जा रहा है।

जिले में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या 6 लाख 57 हजार 869 बताई गई है। ब्लॉकवार सत्यापन के बाद यदि किसी मतदाता का नाम दो अलग-अलग स्थानों पर पाया जाता है तो एक नाम हटाया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को प्रस्तावित है। पंचायत चुनाव मई-जून में होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि आयोग की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक संकेत नहीं मिला है।

जनपद में कुल 17 लाख 51 हजार 425 मतदाता दर्ज हैं। अंतिम प्रकाशन के आंकड़ों के अनुसार पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 24 हजार 967 और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 8 हजार 58 है। वर्ष 2021 में जिले में कुल 17 लाख 52 हजार 107 मतदाता थे, जो पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में कम बताए जा रहे हैं। अंतिम प्रकाशन के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि पंचायतों में कुल कितने मतदाता शामिल हैं।

पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाना है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके। डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान कर नाम हटाए जाने से निष्पक्षता बढ़ने की बात कही जा रही है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे सूची में दर्ज अपनी जानकारी को ध्यान से जांचें और यदि कोई गलती मिले तो निर्धारित समयसीमा के भीतर दावा-आपत्ति अवश्य करें।

Advertisement

इस बार पंचायत चुनावों को लेकर मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आयोग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस कार्य को गंभीरता से लें और सुनिश्चित करें कि मतदाताओं का विवरण सही दर्ज हो। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद ही यह स्थिति स्पष्ट होगी कि आगामी पंचायत चुनावों में कुल कितने मतदाता भाग ले सकेंगे। सभी मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे समय रहते सत्यापन कर आवश्यक कदम उठाएं।

जिले में कुल 694 ग्राम पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों में वार्डों की संख्या 8978 है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1007 और जिला पंचायत सदस्य की संख्या 40 बताई गई है। मतदान केंद्रों की संख्या 850 है, जबकि मतदेय स्थल 2592 हैं।

उधर, चिरईगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत बीकापुर में नाबालिगों के नाम मतदाता सूची में शामिल होने की शिकायत सामने आई है। भाजपा शिवपुर मंडल मंत्री शेषनाथ भारती ने इस संबंध में बीडीओ चिरईगांव छोटेलाल तिवारी को साक्ष्य सौंपते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम पंचायत की मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरा होने के बाद आलेख प्रकाशन भी हो चुका है। ग्राम पंचायत बीकापुर में शाहपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र सरस्वती देवी को बीएलओ के रूप में तैनात बताया गया है।

शिकायत में उल्लेख किया गया है कि गांव के वार्ड नंबर छह में क्रम संख्या 972 पर मुकेश, 965 पर दिलीप, 1018 पर निधि, वार्ड नंबर सात में क्रम संख्या 1184 पर विशाल, वार्ड नंबर आठ में क्रम संख्या 206 पर मधु, 261 पर अर्चना और 262 पर वंदना का नाम दर्ज है, जबकि इन सभी की उम्र 18 वर्ष से कम बताई गई है। इसी तरह वार्ड नंबर पांच में क्रम संख्या 699 पर सुनीता तथा वार्ड नंबर सात में क्रम संख्या 956 पर अनिता जोस्वारा का नाम जोड़ा गया है, जबकि इनके विवाह हो चुके हैं और इनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया गया है। इस संबंध में जब बीडीओ से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page