वाराणसी
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर महापुरुषों की प्रतिमाओं के संरक्षण और स्वच्छता का विशेष अभियान
वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शिवपुर क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और संरक्षण को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो 24 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं और उनके आसपास के परिसरों की व्यापक स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1950 में यूनाइटेड प्रोविंसेस का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था।
इसी ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने और महापुरुषों के विचारों के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से यह अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत नारायणपुर वार्ड में गिलट बाजार स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा और पार्क परिसर की साफ-सफाई कराई गई, जिसके बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
इस अवसर पर कहा गया कि महापुरुषों के योगदान को स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमाओं का संरक्षण न केवल स्वच्छता का संदेश देता है, बल्कि नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरित भी करता है। साथ ही आम लोगों से सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। अभियान में पार्षद, नगर निगम के अधिकारी, सेनेटरी स्टाफ और बड़ी संख्या में सफाई मित्रों ने सहभागिता कर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को स्वच्छता और सम्मान के संदेश के साथ मनाने का संकल्प लिया।
