दुर्घटना
ब्रह्मभोज का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत, एक गंभीर
बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा टिनिच चौराहे के बुद्ध बाजार में हुआ। मृतक की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी 24 वर्षीय आदित्य पांडेय के रूप में हुई है।
आदित्य अपनी दादी के ब्रह्मभोज के लिए कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां आदित्य की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading
