वाराणसी
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस बरामद
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के सामान से कारतूस मिलने पर हड़कंप मच गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ान से वाराणसी से दिल्ली और वहां से सऊदी अरब (Saudi Arabia) जाने वाले यात्री के पास कारतूस बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और यात्री को यात्रा से रोक दिया गया।
जानकारी के अनुसार यात्री की पहचान वसीम अकरम निवासी अकबरपुर, बिहार के रूप में हुई है। वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से वाराणसी से दिल्ली जाने के लिए विमान संख्या आइएक्स 1049 से बीती शाम 3:55 बजे उड़ान भरने हेतु एयरपोर्ट पहुंचा था। इसके बाद उसी विमान के आइएक्स-173 से दिल्ली से दम्माम (सऊदी अरब) के लिए 8:30 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे दम्माम एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम था।
बताया गया कि बोर्डिंग पास जारी होने के बाद सीआइएसएफ द्वारा सुरक्षा जांच के दौरान उसके सामान से एक कारतूस मिला। कारतूस मिलने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और यात्री से पूछताछ शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जांच के बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यात्री को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के साथ ही आइबी, एलआइयू और इंटेलिजेंस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इस बात की जांच कर रही हैं कि कारतूस यात्री के पास कैसे पहुंचा। यात्री से लंबी पूछताछ जारी है।
